• बुधवार 30 अक्टूबर 2013
    7:21:07 AM
Cart
About Us Image
राज स्टूडेंट्स के बारे में

राजस्थान एवं अन्य राज्यों के सभी विद्धार्थियों के लिए उपयोगी वेबसाइट .

यह वेबसाइट सभी परीक्षाओं के बेहतर तैयारी के लिये जी क्विज और सामान्य ज्ञान के प्रश्न उपलब्ध कराती है। जैसे यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे, रक्षा, वन डे एक्जाम आदि जैसी परीक्षाओं से सम्बन्धित सभी प्रकार के प्रश्न यहां पर मिल जायेंगे। जिसके माध्यम से आप अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को और भी बेहतर बना सकते हैं। RAJSTUDENTS.COM के माध्यम से आप विषयानुसार जैसे अर्थव्यवस्था, विज्ञान व टेक्नोलॉजी, हिन्दी, भूगोल, राजनीति, इतिहास, खेल, कम्प्यूटर, पर्यावरण, गणित और रिजनिंग (तर्कशक्ति) आदि से सम्बन्धित सभी प्रकार के जीके क्विज के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप स्टेटवाइज जीके क्विज पढ़ना चाहते हैं तो आप पढ़ सकते हैं।

RAJSTUDENTS.COM हिन्दी सामान्य ज्ञान का एक Website है और दोस्तों आप जानते हैं कि सामान्य ज्ञान मानसिक योग्यता से संयुक्त होती हैं और यह हमारे लिए कितना जरूरी है क्योंकि आज हर तरह के competition Exam लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण अंश है । सामान्य ज्ञान सघन बुद्धि (Crystallized intelligence) का एक महत्वपूर्ण अंश है और सघन बुद्धि अपने कौशल (Skill), ज्ञान (Knowledge) तथा अनुभव (Experience) को उपयोग करने की योग्यता हैं । सामान्य ज्ञान किसी विशेष विषय का विस्तृत ज्ञान के बजाय विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला के बारे में ज्ञान हैं ।

Our Team

राज स्टूडेंट्स के सहयोगी

नमस्कार दोस्तों !! हम कुछ पेशेवरों (Professionals) ने मिलकर बनाया है RAJSTUDENTS.COM. RAJSTUDENTS को बनाने का हमारा मकसद है की हम राजस्थान में आने वाली नयी भर्तियों की जानकारी जल्द से जल्द आप तक पंहुचा सकें। साथ ही ताजा तरीन नेशनल और राजस्थान संबंधी करंट अफेयर्स आप तक पहुँचना है। राजस्थान की सभी सरकारी नौकरीयों से जुडी परीक्षाओं के सभी पुराने सॉल्वड एग्जाम पेपर उपलब्ध करवाना है। साथ ही हम आपको उपलब्ध कराएँगे हर हफ्ते क्विज, जिस से आप राजस्थान सम्बंधित सभी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। हमारा मकसद है की हम आपको सभी राजस्थान संबधित सरकारी नोकरियों के एग्जाम के लिए प्रिपेयर कर सकें। धन्यवाद !!

अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल या सुझाव है तो हमसे संपर्क करें। rajstudentshelp@gmail.com

Image

Pankaj Pathak

Web Developer
Image

Miranda H. Halim

Content Writer